• Mon. Apr 28th, 2025

महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ की राज्य कार्यसमिति की गई गठित

Byjantaadmin

Jan 31, 2025

महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ की राज्य कार्यसमिति की गई गठित

मुंबई/औरंगाबाद: महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ की राज्य कार्यसमिति का चुनाव हाल ही में एक ऑनलाइन बैठक के माध्यम से हुआ। महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ की एक चुनावी बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से राज्य कार्यसमिति का चुनाव किया गया। जमील अहमद शेख (औरंगाबाद) को प्रदेश अध्यक्ष और अब्दुल वहाब (मुंबई) को महासचिव चुना गया। जबकि कार्यकारिणी उपाध्यक्ष कारी ज़ियाउर रहमान फारूकी (औरंगाबाद), उपाध्यक्ष जावेद पाशा (बीड), संयुक्त सचिव मौलाना रहमतुल्लाह नदवी (अमरावती), समन्वयक मुहम्मद फरहान अमीन (अकोला), सदस्य डॉ. ज़ाकिर नोमानी (अकोला), एम. एम. सलीम (लातूर), सैयद फारूक अहमद (औरंगाबाद), कानूनी सलाहकार एडवोकेट मुहम्मद रेहान (अकोला) चुने गए।

यह स्पष्ट होना चाहिए कि महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य उर्दू समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को बढ़ावा देना और विकसित करना है, साथ ही उर्दू पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करना और उर्दू पत्रकारिता क्षेत्र को मजबूत करना है। महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ पत्रकारिता की मूल जिम्मेदारियों को पूरा करने और असामाजिक तत्वों को खत्म करने और बढ़ते अपराधों और समस्याओं को जड़ से खत्म करने में हर संभव प्रयास करते रहेंगे। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में जिला एवं तालुका स्तर की समितियों का गठन किया जा रहा है। उर्दू पत्रकारिता में रुचि रखने वाले इच्छुक एवं अनुभवी व्यक्ति महाराष्ट्र उर्दू पत्रकार संघ का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए वे राज्य अध्यक्ष जमील अहमद शेख 9028282166, राज्य संयोजक मुहम्मद फरहान अमीन से 8055527262 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed